गोण्डाःजिले में लॉकडाउन के दौरान एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों ने महिला की नार्मल डिलीवरी कराई. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. वहीं महिला व उसके परिजन एक साथ दो बेटे और एक बेटी की सौगात पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
गोण्डाः महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म - गोण्डा समाचार
कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के गोण्डा में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. नार्मल डिलीवरी के दौरान दो लड़का और एक लड़की का जन्म हुआ है. जच्चा व बच्चा स्वस्थ हैं.
जिले के छपिया की रहने वाली शगुफ्ता ने शहर के एक निजी अस्पताल में नार्मल डिलीवरी के जरिए एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि जब शगुफ्ता गर्भवती हुई तो चेकअप के दौरान ही उसके पेट में जुड़वा बच्चों के होने की जानकारी मिल गई थी.
डॉ.अनीता मिश्रा का कहना है महिला के पेट में जुड़वा बच्चे होने के जानकारी हुई थी. यह हमारे लिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि जुड़वां बच्चे होने पर महिला को सीजेरियन डिलीवरी की सलाह दी जाती है. ताकि कोई रिस्क न रहे. शगुफ्ता के मामले में उन्होंने अंत समय तक नार्मल डिलीवरी का प्रयास किया और 8वें महीने में ही नार्मल डिलीवरी के जरिए तीनों बच्चों का जन्म हुआ.