गोंडा: जिला महिला अस्पताल में एक महिला को अस्पताल परिसर में फर्श पर प्रसव कराने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले में सीएमएस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
गोंडा: जिला अस्पताल की लापरवाही, प्रसूता ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म - district hospital gonda
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिला अस्पताल परिसर में एक महिला का प्रसव फर्श पर ही कराया जा रहा है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमएस ने कार्रवाई की बात कही है.
प्रसूता ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म.
फर्श पर हुआ प्रसव
- जिले भर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि महिला का प्रसव जिला महिला परिसर में फर्श पर कराया जा रहा है.
- इस घटना के बाद जिला अस्पताल पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.
- वहीं सीएमएस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वीडियो में आशा बहुओं के होने के संकेत मिल रहे हैं और हो सकता है वह महिला को टहलाने नीचे ले गईं हो. प्रसव पीड़ा होने से वहीं प्रसव कराना पड़ गया हो.
-एपी मिश्र, सीएमएस, महिला अस्पताल