उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: महिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, प्रसूता की सीढ़ियों पर हुई डिलिवरी - woman delivered on the hospital stairs

उत्तर प्रदेश के गोंडा में डॉक्टरों की लापरवाही तब सामने आ गई जब महिला अस्पताल पहुंची एक महिला का अस्पताल की सीढ़ियों पर ही प्रसव हो गया. मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमएस  ने जांच के आदेश दे दिए है.

डॉक्टरों की लापारवाही से महिला कि सीढ़ियों पर हो गई डिलेवरी.

By

Published : Oct 3, 2019, 5:01 PM IST

गोंडा:जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात इस कदर बद से बदतर हो चले हैं कि महिला अस्पताल में आई एक महिला का प्रसव अस्पतालों की सीढ़ियों पर ही हो गया. वहीं मामले के संज्ञान में आने पर सीएमएस ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

डॉक्टरों की लापरवाही से महिला ने सीढ़ियों पर दिया बच्चे को जन्म.

महिला ने सीढ़ियों पर ही दिया बच्चे को जन्म

  • जिले में एक बार फिर महिला अस्पताल में नर्स और डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है.
  • लापरवाही के चलते पीड़ित महिला की डिलीवरी सीढ़ियों पर ही हो गई.
  • पीड़िता सीएससी वजीरगंज से रेफर होकर महिला अस्पताल आई थी.
  • ड्यूटी पर तैनात नर्स डॉक्टर ने महिला का सही से इलाज नहीं किया, जिसके चलते महिला का प्रसव सीढ़ियों पर ही हो गया.

नर्स और परिजनों के बीच हुई लड़ाई

  • पीड़ित महिला और परिजनों का आरोप है कि नर्स ने पहले कहा कि बच्चा टेढ़ा है और ऑपरेशन होगा.
  • इसके बाद नर्स अस्पताल से भगाने लगी.
  • उसी दौरान जब महिला सीढ़ियों से उतर रही थी तो सीढ़ी पर ही प्रसव हो गया.
  • नर्स को जानकारी मिलने पर महिला को बेड पर लिटाया गया.
  • परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स, मरीज इलाज सही से नहीं कर रही थीं.


जिले के इस महिला अस्पताल का अभी कुछ ही दिन पहले सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दौरा किया था. इस दौरान अस्पताल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने चमका दिया था, लेकिन कमिया तब उजागर हो गईं जब जिले के वजीरगंज सीएससी से रिफर होकर आई सोनी नाम की मरीज की डिलीवरी सीढ़ियों पर हो गई. वहीं जब परिजनों ने इसकी शिकायत की तो ड्यूटी पर तैनात नर्स परिजनों से लड़ने-झगड़ने लगी.

वजीरगंज ब्लॉक से रिपोर्ट कराई गई है. पेशेंट का नाम सोनी नाम है, जिसकी डिलीवरी होनी थी. महिला के पास कोई जांच रिपोर्ट नहीं थी. जब नर्सों ने चेक किया तो बच्चा टेढ़ा था, इसलिए उसको बेड पर लिटा दिया गया. महिला को बाथरूम जाना तो परिजन उसको सीढ़ियों से लेकर ऊपर चले गए. बाथरूम उसी वार्ड में बना था, लेकिन महिला चौकी गांव की थी इसलिए उसको नहीं पता था. वहीं उतरते समय सीढ़ियों पर महिला की डिलीवरी हुई, जिसके बाद जब इसकी जानकारी नर्स को लगी तो नर्स ने महिला और बच्चों को लाकर बेड पर लिटा दिया. महिला का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-एपी मिश्रा, सीएमएस, महिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details