गोण्डा: जिले में पारिवारिक कलह के चलते महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ तालाब में कूद कर जान दे दी. रेस्क्यू कर मां-बेटे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. मामला जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मधईपुर गांव का है.
महिला ने बेटे के साथ मिलकर दी जान. दरअसल, मधईपुर गांव में एक महिला गीता अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में कूद गई. गांव के लोगों ने महिला को तालाब मे छलांग लगाते देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से घंटों बाद मां-बेटे के शव को बाहर निकाला. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि गीता का अपने पति मुनीजर से कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:गोण्डा: कोविड हॉस्पिटल में गंदगी का वीडियो मरीज ने किया वायरल
मनकापुर के क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव का कहना है कि मृतका गीता व उसके पति मुनीजर के बीच कहासुनी हुई थी. इसी से नाराज होकर गीता ने अपने बेटे के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.