मिली जानकारी के मुताबिक, गोंडा-बस्ती रेल प्रखंड पर स्थित गेट नंबर 251/ B2 पर एक 30 वर्षीय महिला अपने 2 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई. ट्रैन की चपेट में आने से महिला सहित 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या - ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी
16:26 May 01
गोंडा : जिले में एक महिला ने 2 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. घटना गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास की है.
फिलहल पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि कीमैन यूनुस के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला व 2 बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने आरपीएफ, जीआरपी गोंडा, मनकापुर वा मोतीगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद जीआरपी गोंडा के प्रभारी निरीक्षक एम. पी. चतुर्वेदी आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर करवाया. शव की पहचान सोठिया गांव निवासी सुनीता(30 वर्षीय) उसका बेटा आलोक(आलोक) व बेटी अनिका (3 वर्ष) के रूप में हुई.
इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर से जुड़े अफगानिस्तान की ड्रग्स के तार, ATS ने बरामद की 1300 करोड़ की हेरोइन