उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप - सिपाही पर रेप का आरोप

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती ने सिपाही पर शादी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप
सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jun 16, 2021, 5:58 AM IST

गोंडा : जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र इलाके में रहने वाली एक युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पति से उसकी नहीं बनती थी. इसलिए वह कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहने लगी. युवती डेढ़ साल पहले लखनऊ गई थी. वहां से वापस लौटने के दौरान वह बस स्टेशन के पास घर जाने के लिए साधन तलाश रही थी. तभी रोडवेज चौकी पर तैनात एक सिपाही लालू कुमार विन्द उसे मिला.

युवती ने मदद की उम्मीद में सिपाही को अपने पति से विवाद की व्यथा सुनाई. इसके बाद सिपाही ने युवती से उसका मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि उसकी सारी समस्या का समाधान करा देगा. युवती का आरोप है कि इसके बाद सिपाही बार-बार उसे कॉल करने लगा और कहा कि शहर में आकर रहो. शहर में आकर रहने पर सिपाही ने उससे शादी की इच्छा जताई. युवती ने सिपाही से कहा कि वह पहले पति से तलाक लिए बिना शादी नहीं कर सकती है. आरोप है कि सिपाही शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब वह सिपाही पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.



इसे भी पढ़ें - किशोरी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details