गोण्डा: सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर सुरक्षा देने का लाख दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे अलग है. हम बात कर रहे यूपी के गोण्डा जिले की जहां पर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 1 मार्च को एक 50 वर्षीय महिला के ऊपर रात में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई थी. गंभीर अवस्था में घायल महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. स्तिथि देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से रात में ही लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं, महिला के होश में आने पर उसके बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
दबंगों की दंबगई, मिट्टी का तेल डालकर महिला को आग लगाई - woman burnt alive
गोण्डा जिले में एक महिला को दबंगो द्वारा मिट्टी का तेल डालकर जलाने का आरोप है. जिसकी हालत गम्भीर है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है.
मिट्टी का तेल डालकर महिला को आग लगाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, मगर किसी ने नहीं बताया कि यह घटना किनके द्वारा की गई है. आज यह बात प्रकाश में आई है कि महिला के द्वारा कुछ लोगों के नाम बताया है. उसमें निर्देशित किया गया है कि उन नामों की विवेचना की जा और अगर उनके खिलाफ कोई भी सबूत मिलता है तो तत्काल उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Last Updated : Mar 7, 2021, 8:30 AM IST