गोण्डा: कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन-3 चल रहा है और जिले में कोरोना के 5 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने का दावा कर रहा है. लॉकडाउन में भी शराब प्रेमियों पर शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम यह है कि जिले में शराब की दुकानों के खुलने के 24 घंटे के भीतर ही पूरी शराब खत्म हो गई. पिछले 24 घंटों में शौकीन लोगों ने करीब 80 लाख रुपए की शराब खरीदी.
गोण्डा: एक दिन में बिकी 80 लाख की शराब, दुकानों पर स्टॉक खत्म - गोण्डा में 24 घंटे में खाली हुई शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश के गोण्डा में शराब की दुकान खुलने के 24 घंटे के अंदर ही दुकानों पर शराब खत्म हो गई. इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही दुकानों पर स्टॉक उपलब्ध कराया जायेगा.
24 घंटे में खाली हुई शराब की दुकानें
मंगलवार को जब लोग शराब की दुकानों पर इसे खरीदने के लिए पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि दुकानों पर शराब का स्टाक नहीं बचा है और जल्द ही स्टॉक उपलब्ध कराया जाएगा.