उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली जानवर दिखने से हड़कंम, लोगों से घर से न निकलने की अपील - गोंडा नगर पालिका

गोंडा में जंगली जानवर दिखने के बाद हड़कंम मच गया. नगर पालिका लोगों से सावधानी बरतने और अकेले घर से न निलने की अपील कर रहा है. वन विभाग की टीमें कॉम्बिंग में जुटी हैं.

जंगली जानवर
जंगली जानवर

By

Published : Sep 17, 2021, 7:10 AM IST

गोंडा:शहर में दिखाई पड़े जंगली जानवर को लेकर दहशत का माहौल है. जिला अधिकारी आवास, सिंचाई विभाग और आसपास के इलाकों में जंगली जानवर (तेंदुआ) के देखे जाने के बाद लोग भयभीत हैं. लोगों में दहशत का कारण बने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें सर्च ऑपरेशन करने में जुटी है. वन विभाग के मुताबिक, जंगली जानवर तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग ने जिले में डीएम आवास परिसर सहित कई जगह पिजरा लगाया है.

जंगली जानवर दिखा.

वही स्थानीय लोगों को अलर्ट करते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा रात के समय में घरों से बाहर न निकलने, समूहों में निकलने और लाठी-डंडा, टॉर्च लेकर निकलने के लिए अपील की जा रही है. अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमने, शाम को ही अपने दरवाजों को बंद कर सुरक्षित रहने के लिए एनाउंस कर अपील की जा रही है. उधर, वन विभाग की टीम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैदी के साथ लगी हुई है.

पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनाव 2022: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 25 को पहुंचेंगे संगम नगरी

डीएफओ राज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में तेंदुए जैसे जानवर को देखा गया है, जिसके लिए वन विभाग की तीन टीमें कॉम्बिंग के लिए लगाई गई हैं. पिंजरा भी लगाया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि रात में अकेले घर से न निकले और सावधानी बरतें. फिलहाल वन विभाग की टीम जानवर को पकड़ने की तलाश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details