गोंडा:जिले में बीजेपी महिला मोर्चा ने महिला सम्मेलन आयोजित किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के टाउन हॉल में पूरे जिले से आयी महिलाओं को यहां इकट्ठा किया. इन महिला कार्यकर्ताओं को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सक्रिय किया गया. इस महिला सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों के अलावा महिला कार्यकर्ता और तमाम ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुईं.
महिला मोर्चा के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह ने संबोधित किया और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. स्वाति सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की और प्रदेश में योगी की सरकार बनी है, तब से महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है.
गोंडा में स्वाति सिंह ने मंच से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये परिवार की पार्टी है. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी महिलाओं को चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट देने की बात कर रही हैं, लेकिन संगठन में न ही महिलाओं को जगह दी गयी है और न ही आज तक महिलाओं को ज्यादा तवज्जो दी गई.
अगर कांग्रेस और उनके संगठन में नैतिकता बची है, तो किसी और को अध्यक्ष बना दें. सपा सांसद महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. उनके बड़े नेता महिलाओं को मंच से अपमानित करते हैं और ये लोग चाहते हैं कि फिर से सपा का राज आ जाए और महिलाओं को कुचला जाए.