उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने ली सपा की सदस्यता - sp worker honor ceremony

यूपी के गोण्डा में सपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बसपा से सपा की सदस्यता लेने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. पूर्व विधायक रमेश गौतम व पूर्व प्रत्याशी मसूद खां के साथ सैकड़ों बसपा के कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ली.

सपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह
सपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह

By

Published : Jan 12, 2021, 9:10 AM IST

गोंडा : जिले के गांधी पार्क टाउनहाल में सोमवार को सपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व प्रत्याशी मसूद खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ली. स्वागत समारोह में जिला सपा कार्यकारिणी ने सभी कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया. वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप, नंदिता शुक्ला, बैजनाथ दुबे सहित सपा पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश के बयान का समर्थन

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष जनता में जो कहते हैं वहीं बात सही होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से सभी लोग डर रहे हैं. जिसको जरूरत हो वह लगवाएं जिसको जरूरत न हो वह न लगवाएं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि अमेरिका में वैक्सीन सबसे पहले ट्रंप को लगाया गया था और रूस में राष्ट्रपति की बेटी को. तो जब इस तरह होगा तब देखा जाएगा.

'सपा देश-प्रदेश में किसानों के साथ खड़ी है'

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किसान बिल पर कहा कि किसान कानून को वापस कराने के लिए पूरी तरीके से सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं. किसानों के साथ राजनीतिक दलों का समर्थन है. सपा मुखिया अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से देश व प्रदेश में किसानों के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details