गोण्डा: जिले में वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया. यह सिर्फ पुलिस विभाग के लिए ही नहीं बल्कि देवीपाटन मंडल की गौरव की बात है. थाने के थाना प्रभारी संजय दुबे ने अपने कार्यो से थाने को चमका दिया है. थाने में घुसने के बाद लोगों को आश्चर्य होता है. थाने में गेट से लेकर फूलों के लिए बागवानी आगंतुकों के लिए का बैठने से समुचित वेवस्था, पीने केलिए स्वच्छ पानी, पुलिसकर्मियों के लिए बैठने के लिए समुचित व्यवस्था कुर्सियां मौजूद हैं.
वजीरगंज थाना को किया गया पुरस्कृत
गोण्डा में स्थित वजीरगंज थाना को ISO 9001 सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. इस थाने की रेटिंग के लिए आइसो 9001 की टीम थाने आई और थाने को देख व पुलिसकर्मियों के कार्यो की गुडवक्ता चेक की.
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था ’आईएसओ’ ने जनपद के वजीरगंज थाने को उच्च पारदर्शिता व मानक के मूल्यांकों पर खरा उतरने के बाद आइएसओ प्रमाण पत्र जारी किया गया है. देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक डॉ राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गुरुवार की देर शाम एक समारोह में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया.