उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा के वजीरगंज थाना को ISO प्रमाण पत्र से नवाजा गया

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया. इस थाने की व्यवस्था देखकर हर कोई आश्चर्यचकित होता है. थाने में फूलों के लिए बागवानी से लेकर बैठने और पीने के पानी के लिए उचित व्यवस्था है.

वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया
वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया

By

Published : Mar 20, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 12:23 PM IST

गोण्डा: जिले में वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया. यह सिर्फ पुलिस विभाग के लिए ही नहीं बल्कि देवीपाटन मंडल की गौरव की बात है. थाने के थाना प्रभारी संजय दुबे ने अपने कार्यो से थाने को चमका दिया है. थाने में घुसने के बाद लोगों को आश्चर्य होता है. थाने में गेट से लेकर फूलों के लिए बागवानी आगंतुकों के लिए का बैठने से समुचित वेवस्था, पीने केलिए स्वच्छ पानी, पुलिसकर्मियों के लिए बैठने के लिए समुचित व्यवस्था कुर्सियां मौजूद हैं.

वजीरगंज थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र से नवाजा गया.

वजीरगंज थाना को किया गया पुरस्कृत

गोण्डा में स्थित वजीरगंज थाना को ISO 9001 सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. इस थाने की रेटिंग के लिए आइसो 9001 की टीम थाने आई और थाने को देख व पुलिसकर्मियों के कार्यो की गुडवक्ता चेक की.

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था ’आईएसओ’ ने जनपद के वजीरगंज थाने को उच्च पारदर्शिता व मानक के मूल्यांकों पर खरा उतरने के बाद आइएसओ प्रमाण पत्र जारी किया गया है. देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक डॉ राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने गुरुवार की देर शाम एक समारोह में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया.

45 दिन तक किए गए मूल्यांकन के पश्चात् इसे प्रमाणपत्र जारी किया गया है. आईएसओ अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था है, जो विश्व के 160 देशों में अपनी सेवाएं देता है. इसका अंतरराष्ट्रीय कार्यालय जिनेवा में है, जबकि भारत की राजधानी नई दिल्ली में इसका कार्यालय है. यह संस्था किसी भी संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के प्रति पारदर्शिता, उच्च मानकीकरण के प्रति मूल्यांकन के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करता है.

थाना वजीरगंज को अपराध पर त्वरित कार्रवाई, रिकार्डो का रखरखाव, कानून व्यवस्था को सजग बनाए रखने के उच्च मापदंडों के पालन करने हेतु यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाला प्रदेश में कुछ ही थाना है. गोंडा ही नहीं देवीपाटन मंडल के लिए गौरव की बात है कि ISO 9001 सर्टिफिकेट से वजीरगंज थाने को नवाजा गया. इससे इंस्पेक्टर की कार्यशैली और अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

-डॉ. राकेश कुमार सिंह, डीआईजी देवीपाटन मण्डल

Last Updated : Mar 20, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details