गोंडा: घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है. मैदानी इलाकों में कटान का खतरा बढ़ गया है. वहीं दो बांधों के बीच में बसे ग्रामीणों की दुश्वारियां भी काफी बढ़ गई हैं. कई गांव के हजारों के तादाद में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
गोंडा: बाढ़ की स्थिति से खौफजदा ग्रामीण, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची घाघरा - gonda dm
गोंडा में घाघरा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं.
खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी
खतरे के निशान से उपर पहुंची घाघरा नदी
- जिले के तरबगंज और कर्नलगंज के परसावल, कमियार, माझा रायपुर में पूरी तरह से पानी भर चुका है.
- कई जगहों पर घाघरा नदी बांध से सटकर बह रही है.
- पारा, बेहटा और घोड़हन पुरवा के पास तेज बहाव से बांध कटता जा रहा है.
- ग्रामीण युगल ने बताया कि बाढ़ से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है, पशुओं के लिए भी काफी समस्या हो रही है.
- इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी और आयुक्त भी मौके पर निरीक्षण कर चुके हैं.
घोड़हन पुरवा और केवटाही बाढ़ प्रभावित गांव का नाव से भ्रमण किया गया. एक विद्यालय बाढ़ क्षतिग्रस्त हुआ है. बंधे पर कटान चल रहा है, जिससे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
-महेंद्र कुमार, आयुक्त देवी, पाटन मंडल