उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में गरीबों की दीवाली रोशन करने के लिए नेकी की दीवार - गोंडा की खबर

गोंडा में गरीबों की दीवाली रोशन करने के लिए नेकी की दीवार अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हुआ है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 9:53 AM IST

गोंडा में डीएम ने नेकी की दीवार का उद्घाटन किया.

गोंडा: गोंडा जिले में रविवार को गरीबों के घरों की दीवाली रोशन करने के लिए 'हर घर नेकी की दीवार' विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत लोगों को पुराने कपड़ों, खिलौनों, जूतों व निष्प्रयोज्य वस्तुओं को इधर-उधर नहीं फेंकने और इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की गई. कहा गया कि इन वस्तुओं के दान से गरीबों की दीवाली भी रोशन हो सकती है.

दरअसल, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीपावली के अवसर पर जनपद के हर घर में खुशियां पहुंचाने के लिए यह अनूठी पहल की है. "हर घर नेकी की दीवार" नाम से इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इसके अन्तर्गत लोगों के घरों की निष्प्रयोज्य या अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं. नगर पालिका परिषद करनैलगंज से रविवार को इसकी शुरुआत की गई. नेहा शर्मा ने बताया कि दीपावली पर हम सभी अपने अपने घरों की सफाई करते हैं. इस दौरान तमाम ऐसे सामान भी निकलते हैं जिनका अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इसमें, पुराने कपड़े, पुराने कंबल, जूते, बच्चों के खिलौने, पुराने बर्तन जैसे कई अन्य निष्प्रयोज्य वस्तुएं हो सकती हैं. इन्हें जनपदवासी फेंकने के बजाए अपने करीब की नगर पालिका, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत में बनी 'नेकी की दीवार' में दान कर दें, ताकि किसी गरीब और वंचित को इसका लाभ मिल सके और उनका त्योहार भी रोशन हो सके.

नगर पालिका से लेकर ग्राम पंचायत तक बनाई गई 'नेकी की दीवार'
"हर घर नेकी की दीवार" अभियान के अन्तर्गत जनपद की सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक में विशेष केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं. इन्हें नेकी की दीवार नाम दिया गया. इन केन्द्रों पर आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घरों की निष्प्रयोज्य वस्तुएं दे सकेंगे. उनके द्वारा दी गई वस्तुओं का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. इन केन्द्रों से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार वस्तुओं को ले सकेगा. डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि दीपावली तक इस विशेष अभियान को चलाया जाएगा. इस दौरान जनपदवासियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही हेल्पलाइन नम्बर (05262-230125) भी जारी किया गया है. यह सेवा सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इस हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके लोग अपने निकट में स्थापित "नेकी की दीवार" के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्पर्क कर सकेंगे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका करनैलगंज धनुषधारी, जिला समन्वयक नगरी निकाय गोण्डा नितेश राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष करनैलगंज श्रीमती रामलली, समस्त सभासदगण, एसएचओ करनैलगंज सहित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details