गोंडा:जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैजाबाद गोरखपुर खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए मतदान जारी है. जिले में कुल 12 मतदान केंद्रों पर 1524 शिक्षक मतदाता हैं. सभी मतदान केद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मतदान कराया जा रहा है. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ पर 191 मतदाता हैं. मतदान शुरू होने के बाद जिला निर्वचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
जिला निर्वाचन/जिला अधिकारी ने बताया की कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए मास्क, सैनिटाइजर व हैंड ग्लब्स की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिना थर्मल स्कैनिंग के मतदाताओं को बूथ के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
पोलिंग स्टेशनों पर कराई जा रही वीडियोग्राफी
12 मतदान केंद्रों पर 1524 मतदान होना है, जिसके लिए मतदान को लेकर जिले को 5 जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकरी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ माइक्रो आब्जवर्स ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. सभी पोलिंग स्टेशन पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी कराई जा रही है. जिले के 12 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
वहीं बूथ पर मतदान करने आए मतदाताओं का कहना है कि हम ऐसे शिक्षक नेता चुनाव करने आए हैं, जो राजनीति को व्यवसाय न बनाएं बल्कि शिक्षकों के हितों के लिए काम करें. जिला निर्वाचन ने बताया कि मतदान के बाद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट में जमा किया जाएगा. उसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतपेटी को गोरखपुर भेजा जाएगा, जहां मतगणना होगी.