उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा : पुलिस वाले ने पहले फ्री में खाया पान, पैसे मांगने पर दुकानदार को ही ले गया थाने - gonda police

गोंडा में दो पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने लेते गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित दुकानदार

By

Published : Apr 3, 2019, 8:11 PM IST

गोंडा :पुलिस को फ्री में पान खाने को नहीं मिला तो उन्होंने दुकानदार को ही जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले गई, जहां रास्ते मे रोककर उससे छह हजार रुपये व सोने का चेन छीन लिया. युवक को थाने व चौकी पर न्याय नहीं मिला तो बुधवार को उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पंहुचा. पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को जबरन उठाकर मोटरसाइकिल पर बैठाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

पैसा मांगने पर पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को जबरन ले गए थाने, देखें वीडियो

कौड़िया थाने के दुबहा बाजार चौकी अंतर्गत रहने वाला राजू वैसे तो डाक विभाग में कर्मचारी है लेकिन ड्यूटी से छूटने के बाद पान की दुकान भी लगाता है. राजू ने बताया कि जब वह पान की दुकान पर था तो दो पुलिस कर्मी उसकी दुकान पर पान खाने आए व गुटका लिए लेकिन पैसा नहीं दिए.

राजू ने जब पैसा मांगा तो दोनों पुलिस कर्मी नाराज हो गए और उसका दुकान बंद करा के जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले जाने लगे. रास्ते मे उससे छह हजार रुपये और सोने की चेन छीन लिए और धमकी दिए कि चुनाव आचार संहिता चल रही है. बंद कर देंगे तो चुनाव के बाद ही छूटोगे.

राजू दूसरे दिन दुबहा चौकी और कौड़िया थाने गया तो उसकी बात नहीं सुनी गई जबकि एक सादे कागज पर उससे जबरन हस्ताक्षर करवा लिया गया. राजू बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने आया था लेकिन पुलिस अधीक्षक से उसकी मुलाकात नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details