गोंडा: जिले में BJP ने सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 6 सीटों पर पार्टी ने अपने वर्तमान विधायकों पर भरोसा जताया है. कटरा बाजार से विधायक बावन सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है. इससे कटरा में पिछले काफी समय से पार्टी में सक्रिय रहे विनोद शुक्ला को निराशा हाथ लगी है. विनोद शुक्ला पिछले कई साल से चिनाव की तैयारी कर रहे थे और इस बार उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. लेकिन टिकट बंटवारे में उनका नाम कट गया. इससे नाराज होकर विनोद शुक्ला ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया है और कटरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
विनोद शुक्ला ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले के बड़े नेताओं पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बड़े नेता सामंतवादी सोच लेकर पदों पर कब्जा किए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह बड़े नेताओं का चरण वंदन नहीं किया इसलिए उन्हें टिकट नहींं दिया गया. विवोद ने कटरा के वर्तमान BJP विधायक बावन सिंह पर हमला बोलते हुए उनपर टेढ़ी नदी की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. विनोद शुक्ला ने आम कार्यकर्ता के पक्ष में सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता एक सपना लेकर पार्टी से जुड़ता है लेकिन वह कब तक दरी बिछाने का काम करेगा.