उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा का एक ऐसा गांव जहां आज भी नहीं पहुंची सड़क, स्कूल में नहीं है शौचालय - गौडरी का पुरवा गांव में सड़क

गोंडा जिले के परसपुर विकासखंड में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से निकलने के लिए सड़क नहीं है और विद्यालय में एक शौचालय भी नहीं है.

villagers protest due to lack of road and toilet in the village

By

Published : Oct 5, 2019, 11:39 AM IST

गोंडाः गौडरी का पुरवा गांव में सड़क और शौचालय निर्माण न होने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. ग्रमीणों का आरोप है कि सात साल पहले जिस जूनियर स्कूल का निर्माण किया गया उस स्कूल में आज तक एक शौचालय भी नहीं है.

गांव में सड़क और सकूल में शौचालय को लेकर ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन.

स्कूल में नहीं है शौचालय
जिले के परसपुर विकासखंड के गांव खरगूपुर चांदपुर के मजरा गौडरी का पुरवा गोंडा जिले का एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 70 साल भी गांव के लोगों को निकलने के लिए एक रास्ता नहीं है. इस गांव में जूनियर और प्राइमरी के दो विद्यालय हैं, बावजूद इसके यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को आए दिन लहूलुहान होना पड़ता है.

पढ़ेंः-गोण्डा: गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, विधायक निधि से होगा निर्माण

गांव में नहीं है सड़क
गांव में कोई भी चार पहिया वाहन, एंबुलेंस और पुलिस की जीप भी नहीं आ सकती. गांव में सड़क और विद्यालय में शौचालय न होने से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर पहले प्रदर्शन किया और इसके बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अध्यापक सहित बाहर करके विद्यालय पर ताला जड़ दिया.

विद्यालय के निर्माण के वक्त जो भी इसका निर्माण प्रभारी रहा है उसके वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उनसे जवाब तलब किया गया था, उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि बरसात खत्म होते ही इसका काम चालू करा दिया जाएगा. आज मुझे पता चला है कि कुछ अभिभावकों ने वहां प्रदर्शन किया नारेबाजी की और विद्यालय में ताला लगाया. जिसकी सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है पूरे मामले में निर्माण प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-मनीराम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details