उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा : हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का रिवाल्वर लहराते वीडियो वायरल - जिलाध्यक्ष

गोंडा के नवाबगंज में शिव बारात के निकलने के बाद आयोजकों में कहासुनी हो गई, जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का हवा में रिवाल्वर लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 5, 2019, 10:50 PM IST

गोंडा : नवाबगंज में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के हाथ में रिवाल्वर दिखाई पड़ रहा है. सोमवार को नवाबगंज में परंपरागत एक शिव बारात का जुलूस निकल रहा था. इसी दौरान उसमें आपस में आयोजकों में ही कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद जिलाध्यक्ष रिवाल्वर लहराते दिखाई दिए.

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल

जिले के नवाबगंज में शिव बारात के निकलने के बाद आयोजकों में कहासुनी हो गई, जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष का हवा में रिवाल्वर लहराने का प्रकरण सामने आया है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि गोंडा में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने सोमवार को शिव बरात में मामूली कहासुनी के बाद रिवाल्वर निकाल लिया था, जिससे बारातमें अफरा-तफरी मच गई.


घटना के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी. पुलिस ने मामले को शांत कराया. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी इसमें किसी ने कोई रिर्पोट नहीं दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details