उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, 6 लोग घायल - रुद्रपुर गांव गांव का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से एक परिवार पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

video viral of conflict between two groups in gonda
गोण्डा: दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला

By

Published : May 15, 2020, 8:54 AM IST

गोण्डा:जिले में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी दबंग गरीबों पर सितम ढाने में पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग लाठी-डंडों से एक परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट के दौरान 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

गोण्डा: दबंगों ने लाठी-डंडों से किया हमला

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. पीड़ित ने उसका वीडियो बनाया. उसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और दबंगों ने पीड़ित के घरवालों को जमकर पीटा. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को मामूली विवाद बता रही है और जांच करने की बात कह रही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गोण्डा: दो बच्चों ने गुल्लक तोड़कर 2100 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया दान

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस वीडियो और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details