उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - गोंडा में मारपीट का वीडियो वायरल

यूपी के गोंडा जिले में करनैलगंज थाना क्षेत्र के एक घर में बकरी घुस जाने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में कई लोग घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : May 9, 2020, 12:19 PM IST

Updated : May 9, 2020, 12:58 PM IST

गोंडा:करनैलगंज थाना क्षेत्र के सुक्खा पुरवा गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिससे 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. छत पर खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में सीओ ने बताया कि घर के अंदर बकरी घुस जाने को लेकर मारपीट हुई थी. मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट का वीडियो वायरल.

दरअसल, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के सुक्खा पुरवा गांव में एक पक्ष के घर में बकरी घुस गई थी. इस बात की शिकायत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में लगभग 6 लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. इतना ही नहीं कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इसमें और तेजी से कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि करनैलगंज में बकरी के घर में घुसने को लेकर विवाद हुआ है और मारपीट हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 9, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details