गोंडा: जिले में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है. यहां की सब्जियां बाहर भी काफी मात्रा में बिक्री होती हैं. लगातार बारिश से एक तरफ जहां धान के किसान खुशियों से झूम रहे हैं, वहीं सब्जियों के किसानों के लिए बारिश आफत बन कर आई है. बारिश के कारण शिमला मिर्च, गोभी, पालक, धनिया इत्यादि की फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
गोण्डा: बारिश से सब्जी की खेती पर बुरा पड़ा असर, किसान बेहाल
उत्तर प्रदेश के गोंडा में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जी की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके कारण सभी किसान परेशान हो गए हैं. खेतों में पानी भरने के कारण शिमला मिर्च, गोभी, पालक, धनिया इत्यादि फसलें बर्बाद हो गई हैं.
लगातार बारिश से किसान परेशान
किसानों के अनुसार लगातार पानी होने से जलभराव की स्थिति खेतों में बन गई है, जो खेत ऊंचाई पर थे उनमें तो कुछ फसलें बची हैं, लेकिन जो नीचे थे उनमें जलभराव के कारण सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. बता दें कि जनपद में शिमला मिर्च, पालक, गोभी, मूली सहित कई अन्य सब्जियां पानी लगने से बीमारियों की चपेट में भी आ गई हैं.
शिमला मिर्च के 600 से अधिक पौधे खराब हो चुके हैं. अगर बारिश जारी रही तो यह संख्या बढ़ सकती है और हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
-वैभव, किसान