उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 5, 2021, 9:09 AM IST

ETV Bharat / state

गोंडा : दावे के बावजूद सिर्फ 17 सीटों पर भाजपा, 27 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा

यूपी के गोंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. 65 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना कार्य पूरा हो गया, जिसमें से जिला पंचायत सदस्य की 65 सीट में से भाजपा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि सपा को 18 सीटें मिलीं. बसपा को सिर्फ 3 सीट से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 27 सीट निर्दलीय को मिली.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

गोंडा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य पूरा हो गया है. जिला प्रशासन, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी मेहनत से शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुई. मतगणना पूरी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बधाई दी. जिले में 16 ब्लॉकों पर 1205 ग्राम प्रधान, 1614 बीडीसी, 15410 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 65 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना कार्य पूरा हो गया. इसमें से जिला पंचायत सदस्य की 65 सीटों में से 17 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर किया. वहीं सपा की झोली में 18 सीटें मिलीं. बसपा को सिर्फ 3 सीट से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए 27 सीट निर्दलीय की झोली में आयी है.

गोंडा में 65 जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट-

पार्टी सीट
बीजेपी 17
सपा 18
बसपा 03
अन्य 27


ब्लॉक वार जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों की सूची:-

हलधरमऊ ब्लॉक

  • वार्ड नं 1 से सपा समर्थित राज कुमार यादव
  • वार्ड नं 2 से समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी नंद कुमार
  • वार्ड नं 3 से राम फेर निर्दलीय
  • वार्ड नं 4 से निर्दलीय नेहा सिंह

वजीरगंजब्लॉक

  • वार्ड नं 1 से रणजीत सिंह सपा समर्थित
  • वार्ड नं 2 से अमरीश सिंह भाजपा समर्थित
  • वार्ड नं 3 से हृदयराम यादव सपा समर्थित

रूपईडीह ब्लॉक

वार्ड नं 1- पीर अली खां-सपा
वार्ड नं 2-नामित तिवारी-निर्दलीय
वार्ड नं 3- श्रवण शुक्ल-निर्दलीय
वार्ड नं 4- कमला- निर्दलीय
वार्ड नं 5-मनोज शुक्ल-सपा


मुजेहना ब्लॉक

वार्ड नं 1 से अद्रा सेन
वार्ड नं 2 से BJP नीलम यादव
वार्ड नं 3 से निर्दलीय मुस्तीखीफ खान
वार्ड नं 4 से विनय कुमार


मनकापुर ब्लॉक
वार्ड नं 1 से बीजेपी के प्रमोद आर्य चंचल
वार्ड नं 2 से जनार्दन वर्मा भाजपा
वार्ड नं 3 से विजय कुमार शर्मा भाजपा
वार्ड नं 4 से विजय कुमार यादव सपा
वार्ड नं 5 से राम तीरथ निर्दलीय


बेलसर ब्लॉक

बेलसर प्रथम से रविंद्र पांडे निर्दलीय
बेलसर द्वितीय से कामना सिंह निर्दलीय
बेलसर तृतीय से इंजीनियर चंद प्रकाश सिंह BJP
बेलसर चतुर्थ मीना पसवान निर्दलीय

परसपुर ब्लॉक
परसपुर प्रथम से बीजेपी सारिका सिंह
परसपुर द्वितीया से कमलेश निर्दलीय
परसपुर तृतीय से रीमा विश्कर्मा सपा समर्थित
परसपुर चतुर्थ से विनय शंकर दुबे सपा समर्थित
परसपुर पंचम से बीजेपी की अनामिका सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह



पंडरी कृपाल ब्लॉक

पंडरी कृपाल प्रथम से निर्दलीय सोनी सिंह
पडरीकृपाल द्वितीय अंकिता देवी निर्दलीय
पडरीकृपाल तृतीय भाजपा समर्थित किरन


नवाबगंज ब्लॉक
नवाबगंज प्रथम से निर्दलीय महेंद्र सिंह
नबाबगंज द्वितीय से इंदल यादव निर्दलीय
नवाबगंज तृतीय से सपा जनार्दन सिंह
नबाबगंज चतुर्थ से रितु देवी निर्दलीय


झंझरी ब्लॉक
झंझरी वार्ड नं 1 से रेनू सिंह भाजपा
झंझरी वार्ड नं 2 से भाजपा से निर्मला पाण्डेय
झंझरी वार्ड नं 3 घनश्याम मिश्रा निर्दलीय
झंझरी वार्ड नं 4 से बीजेपी की अनुराधा शुक्ला
झंझरी वार्ड नं 5 से BSP अजमल जलील खान


छपिया ब्लॉक
छपिया प्रथम से बसपा प्रत्याशी जगदीश पटेल जीते
छपिया द्वित्तीय से निर्दलीय बृजेश प्रताप नारायण सिंह जीते।
छपिया तृतीय से मालती देवी निर्दलीय जीते
छपिया चतुर्थ अंकित सिंह विजेता


करनैलगंज ब्लॉक
करनैलगंज जिला पंचायत प्रथम से भाजपा समर्थित अर्चना सिंह
करनैलगंज द्वित्तीय से विवेक सिंह निर्दलीय
करनैलगंज तृतीय से भाजपा समर्थित इंद्रावती

कटरा बाजार ब्लॉक
कटरा प्रथम से भवानी प्रसाद यादव भाजपा समर्थित
कटरा द्वितीय से प्यारे निषाद भाजपा समर्थित
कटरा तृतीय से रूप नारायण प्रजापति उर्फ चवन्नी नेता सपा समर्थित
कटरा चतुर्थ से अब्दुल वकार खां सपा समर्थित

इटियाथोक ब्लॉक

इटियाथोक प्रथम- राजभर निर्दलीय
इटियाथोक द्वितीय - अनवर अली निर्दलीय
इटियथोक तृतीय- गीता देवी (प्रसपा)
इटियथोक चतुर्थ से अनवर शकील चौधरी (प्रसपा)


बभनजोत ब्लॉक
बभनजोत प्रथम- कृष्णावती निर्दलीय
बभनजोत द्वितीय- मनोज तिवारी निर्दलीय
बभनजोत तृतीय से सपा समर्थित प्रत्याशी विजय यादव
बभनजोत चतुर्थ- अनीता वर्मा निर्दलीय

इसे भी पढ़ें - कोरोना के मामलों में कमी: दूसरा पीक कम होने के मिले शुरुआती संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details