गोंडा में मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी. गोंडा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को यूपी के गोंडा पहुंचे. बृजलाल खाबरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर हमला बोला. कहा कि देश में भाजपा नफरत फैला रही है. टुकड़े-टुकड़े करके संस्थानों को बेच रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. महंगाई और बेरोजगारी की समस्या मुंह बाए खड़ी है. इसको कैसे कम किया जाए, इस पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुबह से शाम तक केवल अन्याय न्याय की खबरें मिलती है. लोगों को बताना है कि थोड़ा-थोड़ा करके अभी जेल बेचा, तो कभी हवाई अड्डा बेचा, कभी हवाई जहाज बेचे हैं, इसको कैसे रोका जाए. जिस तरीके से उत्तर प्रदेश का माहौल बना है. कानून कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. पूरे तरीके से जंगलराज कायम है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने एक नारा भी दिया. 'हमारी भूल कमल का फूल'. कहा कि इस सब से निजात पाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बीड़ा उठाया है और गांव-गांव गली-गली में जाकर इस सरकार की गलत नीतियों को विरोध कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ अडानी अंबानी और दूसरी तरफ अमित शाह और नरेन्द्र मोदी, इनके अलावा देश में और कोई है ही नहीं. इन्वेस्टर मीट पर कहा कि इन्वेस्टमेंट जो आए हैं वो कहां इन्वेस्ट कर गए, जनता के लिए कर गए या कहीं और कर गए, इसको तो आप लोग देख रहे हैं. इन आठ साल में पब्लिक के लिए कोई इन्वेस्टर काम किया हो तो मुझे बताया जाए.
भाजपा को जुमलेबाज पार्टी बताते हुए बृजलाल ने कहा कि यह जो कुछ कह जाए वह कम है. मदनी के इस्लाम को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम, धर्म अधर्म क्यों खेल रहे हैं भाजपा के लोग. जब चुनाव आता है तब ही ये बातें क्यों उठती हैं. अभी चुनावी वर्ष शुरू हुआ और उन्होंने शुरू कर दिया धर्म अधर्म का खेल. कहीं मदनी आ रहे हैं तो कहीं कोई आ रहा है, धर्म अधर्म खेलने के अलावा कोई और काम नहीं है.
बाला जी सरकार के महंत द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की लेकर दिए गए बयान पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि टुकड़े टुकड़े करने की बिल्कुल संविधान इजाजत नहीं देता है. कानपुर की घटना पर बृजलाल ने कहा कि सरकार के सानिध्य में सब हुआ है. मैं स्वयं गया हूं, मेरे साथी गए हैं. बिल्कुल गलत हुआ है. कानून नाम की चीज नहीं है. प्रशासन खड़ा है और मां बेटी जल रही हैं. ये सरकार की नाकामी है. इससे पहले कांग्रेस भवन में हाथ से हाथ जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी व प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी के सामने मारपीट करने लगे कांग्रेस नेता. प्रदेश अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी, मारपीट का देखें लाइव वीडियो
गोंडा में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल साबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के सामने ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. कांग्रेस नेता तरुण पटेल और अहमद फारुकी किसी बात को लेकर आपस में मारपीट करने लगे. कार्यालय के सामने जमकर हाथ पैर चले. कांग्रेस के प्रत्याशी रहे तरुण पटेल और कांग्रेस नेता अहमद फारुकी आपस में काफी देर तक मारपीट करते रहे. मारपीट के दौरान ही प्रदेश अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष ने विवाद सुलझाने के बजाय वहां से निकल लेना ही ठीक समझा. फिलहाल अन्य कार्यकर्ताओ ने दोनों पक्षों को अलग किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
श्रावस्ती में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही भाजपा
श्रावस्ती में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. देश में अघोषित आपातकाल भाजपा ने लागू किया है. अनुसूचित जाति, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर भाजपा अत्याचार की हदें पार कर रही है. भाजपा के पास सिर्फ नफरत है, उसको फैलाने का ही काम करती रहती है. धर्म धर्म खेल कर 2024 का चुनाव अपने पाले में लाना चाहती है.
उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आठ साल से जो बजट आ रहे हैं वो दलित और गरीबों के विरोधी हैं. बजट में हम दो हमारे दो का ध्यान रखा गया है. हिंदू राष्ट्र पर कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान पर चलने वाले देश में अभिव्यक्ति का अधिकार है. कोई भी कुछ भी बोल सकता है. कांग्रेस देश को बचाने के लिए लड़ रही है. इसलिए अन्य दलों को भी कांग्रेस के साथ आना चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा करके देशवासियों को एकजुट कर आपसी भाईचारा कायम करने का काम किया है. हमें इसको आगे ले जाना है. कहा कि भाजपा वो पार्टी है जो विदेशियों को लाकर व्यापार दे रही है. जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी भारत आई थी और कब्जा कर लिया था.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में Azam Khan और अखिलेश यादव के नाम का शिलापट तोड़ने वाला गिरफ्तार, नगर पालिका ने नया लगवाया