गोण्डा : जिले में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा संचालिच फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना कार्यक्रम हुआ. जिला पंचायत से सभागार में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीएम अभ्युदय योजना के अंतर्गत 108 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने 79 लाख बैंक खाते सीज कर बचाए 8000 करोड़ रुपए, जानिए पूरा मामला
इस टैबलेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं यह विशेष ध्यान दें कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम अच्छे से मनाया जाए. साथ ही यह विशेष ध्यान रखा जाय कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सम्मान पूर्वक मनाया जाय. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी और विद्यार्थियों सहित विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप