गोंडा :आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप प्रतियोगिता उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय में हुआ. नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी. कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमों ने प्रतिभाग किया है. जिसमें अलग-अलग भार वर्ग के 1200 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे.
महिला और पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलवाकर की. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मंत्री महेंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. कुश्ती की 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 13 नवंबर को होगा.
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि जिले में 11,12, व 13 नवंबर तक नेशनल चैम्पियनशिप का नन्दिनी नगर महाविद्यालय में आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 1200 खिलाड़ी 29 टीमो से प्रतिभाग कर रहे हैं, ये नेशनल लेवल के हैं. उन्होंने बताया कि दिव्या काकरान, रवि दहिया, दीपक पुनिया, बजरंग, साक्षी, पूजा डाडा सहित सारे स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि कुश्ती दुनिया का लोकप्रिय खेल था. दुनिया का लोकप्रिय खेल है और रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
बता दें, कि 5 वर्षों तक बड़ी प्रतियोगिता में मैट से दूर रहने के बाद गीता फोगाट इस बार के नेशनल चैम्पियनशिप के अखाड़े में जोर आजमाइश करती दिखेंगी. गीता फोगाट को देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान का सम्मान मिल चुका है. इसके अलावा ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक भी अपने भार वर्ग में मुकाबले में प्रतिभाग करेंगी.