उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को नक्सलवादियों ने किया हाईजैक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष - farm law

गोंडा में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने किसान महापंचायत को संबोधित किया. किसान आंदोलन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "किसान आंदोलन को नक्सलवाियों ने हाईजैक कर लिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

By

Published : Dec 16, 2020, 5:00 AM IST

गोंडा:जिले में मंगलवार को कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के चौरी चौराहे के निजी महाविद्यालय में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री सहित भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. किसान महापंचायत में स्वतंत्र देव सिंह को स्मृति चिन्ह हल भेंट किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि स्वतंत्र देव सिंह ने सपा बसपा को लुटेरी सरकार बता दिया और कहा कि "पूरा खानदान मिलकर लूटते हैं"

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

किसान आंदोलन को कम्युनिस्ट और माओवादियों ने किया हाईजैक
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने किसान आंदोलन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "ये जो किसान आंदोलन चल रहा था अब उसमें जो लोग हाथरस कांड में थे ऐसे लोग भी कूदे हुए हैं इस आंदोलन को कम्युनिस्ट,नक्सलवादी और माओवादियों ने हाईजैक कर लिया है.

सपा-बसपा को बताया लूटेरे

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा-बसपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि "सपा-बसपा की लुटेरी सरकार है. सपा- बसपा के पूरे खानदान मिल कर लूटते हैं. डकैती और अत्याचार करवाते हैं." बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बंगाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि "ममता सरकार घबरा गई है. ममता को सरकार जमीन खिसकती नजर आ रही है. इसलिए ममता हिंसा पर उतारू हो गई है. भाजपा के कार्यकर्ता देव तुल्य, राष्ट्र के लिए जीते हैं और राष्ट्र के लिए मरते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं, बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार आएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details