उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 : गोंडा की बची 4 सीटों पर सपा ने घोषित किए प्रत्याशी - गोंडा लेटेस्ट न्यूज

यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने गोंडा जिले की बची हुई चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें मेहनौन, तरबगंज, गौरा व मनकापुर सीट शामिल हैं.

etv bharat
गोंडा की बची 4 सीटों पर सपा ने घोषित किए प्रत्याशी

By

Published : Feb 6, 2022, 1:28 PM IST

लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने गोंडा जिले की बची हुई चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें मेहनौन, तरबगंज, गौरा व मनकापुर सीट शामिल हैं. गोंडा जिले में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान प्रस्तावित हैं.

बता दें कि मेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से राम भजन चौबे, गौरा से संजय विद्यार्थी व मनकापुर से रमेश गौतम को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला है. गोंडा में कुल सात विधानसभा सीटें है. इससे पहले जिले की गोंडा सदर से पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह, करनैलगंज से योगेश प्रताप सिंह व कटरा बाजार सीट से बैजनाथ दुबे को प्रत्याशी घोषित किया गया था. वहीं वर्तमान में जिले की सभी सात सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल तो बसपा सबसे फिसड्डी

गौरतलब है कि यूपी में समाजवादी पार्टी कई छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल व केशव देव मौर्य के महान दल के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details