लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने गोंडा जिले की बची हुई चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें मेहनौन, तरबगंज, गौरा व मनकापुर सीट शामिल हैं. गोंडा जिले में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान प्रस्तावित हैं.
बता दें कि मेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से राम भजन चौबे, गौरा से संजय विद्यार्थी व मनकापुर से रमेश गौतम को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला है. गोंडा में कुल सात विधानसभा सीटें है. इससे पहले जिले की गोंडा सदर से पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह, करनैलगंज से योगेश प्रताप सिंह व कटरा बाजार सीट से बैजनाथ दुबे को प्रत्याशी घोषित किया गया था. वहीं वर्तमान में जिले की सभी सात सीट पर बीजेपी का कब्जा है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल तो बसपा सबसे फिसड्डी