उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : बृजभूषण शरण सिंह बोले- मुलायम सिंह यादव सबसे बड़े माफिया - सपा प्रमुख अखिलेश यादव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चार चरण समाप्त हो चुके हैं. वहीं तीन चरणों के लिए सभी पार्टियों के नेताओं की भागदौड़ शुरू हो गई है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव को सबसे बड़ा माफिया बताया.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

By

Published : Feb 24, 2022, 1:43 PM IST

गोंडा:जिले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर फिर से एक बार हमला बोला है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को सबसे बड़ा माफिया बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर मुकदमा ही माफिया होने का आधार है तो मुलायम सिंह यादव पर सबसे अधिक मुकदमे हैं और वह सबसे बड़े माफिया हैं. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोंडा की चुनावी जनसभा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को छोटा माफिया बताया था.

अखिलेश के बयान का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरी तरफ कीचड़ उछालने से पहले अखिलेश को अपने पिता की तरफ देखना चाहिए. जिस दौर से वो गुजरे हैं, उसी दौर से मैं गुजरा हूं. नेता की उपाधि के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे छात्र जीवन से ही नेता की उपाधि मिली हुई है, जबकि मुलायम सिंह यादव को नेता की उपाधि बहुत बाद में मिली है. अवध क्षेत्र में नेता जी मतलब बृजभूषण शरण सिंह ही हैं.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

यह भी पढ़ें:UP Assembly Election 2022 : ओमप्रकाश राजभर बोले, योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं

सपा की सरकार बनाने पर चुटकी लेते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नाउ भाई नाउ कितना बार वो 10 मार्च को पता ही चल जाएगा. अखिलेश यादव लच्छेदार भाषण कर रहे हैं, लेकिन जैसा मैं पहले कह चुका हूं कि वह मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव दौरे पर कहा कि वे कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं, उसके लिए दौड़ भी रही हैं, लेकिन यूपी में कांग्रेस को कुछ मिलने वाला नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details