गोंडा:माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शनिवार (18 जून) को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गोंडा की मुस्कान शुक्ला ने 6वीं और शुभंकर तिवारी ने 8वीं रैंक मैरिट लिस्ट में हासिल की है.
जिले के आर्य नगर कस्बा निवासी मुस्कान शुक्ला ने 6वां स्थान हालिस कर अपने परिवार नाम रोशन कर दिया है. वहीं, शहर के जानकी नगर निवासी शुभंकर तिवारी ने 8वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता खुशी से गद-गद कर दिया है. दोनों छात्र-छात्रा ने स्कूल के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया है.
मुस्कान शुक्ला ने 12वीं की पढ़ाई जिले के पार्वती देवी इंटर कॉलेज से की है. उन्होंने 500 में 476 अंक पाकर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 6वीं रैंक पाई है. मुस्कान को 93.40 प्रतिशत अंक मिले है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. मुस्कान आगे डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखती है. वहीं, प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने के बाद मुस्कान को बधाई देने वालों का तांता लगा है. विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव समेत शिक्षकों ने उन्हें कामयाबी के लिए बधाई दी.