उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसानों ने लगाई मदद की गुहार - बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद

गोण्डा जिले में गुरुवार रात बेमौसम हुई बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस बार किसान लगातार बेमौसम बारिश का दंंश झेल रहे हैं. इस बारिश के बाद किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बारिश से फसल बर्बाद
बारिश से फसल बर्बाद

By

Published : May 2, 2020, 1:18 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:40 PM IST

गोंडा:जिले मेंलाकडाउन के दौरान किसानों को खेती के काम के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनकी फसलें खेतों में खड़ी हैं. वहीं अब मौसम की मार ने किसानों को बेहाल कर दिया है. गुरुवार रात जिले में हुई मूसलाधार बरसात ने किसानों की फसल चौपट कर दी है. खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है.

गेहूं के बंधे बोझ भीगे
जिन किसानों ने किसी तरह से गेंहू काट लिया था, लेकिन उसकी मड़ाई नहीं करा सके थे. उनकी फसल खेतों में पूरी तरीके से भीग गई. ऐसे में अब किसान सरकार की तरफ मदद की आस लगाए बैठे हैं. वहीं इस बारे मे किसानों का कहना है कि लॉकडाउन में वैसे ही मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अब बारिश ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है.

मौसम का लगातार दंश झेल रहे किसान
बता दें कि इस बार लगातार किसान मौसम का दंश झेल रहे हैं. गेहूं की बुवाई के दौरान भी बारिश हो गई थी, जिससे गेहूं की फसल देर से बोई गई. वहीं बीच में भी बारिश और तूफान ने भारी तबाही मचाई थी. अब बची-खुची फसल भी लगभग बर्बाद हो गई, जिससे किसान काफी परेशान हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details