गोंडा: कटरा थाना क्षेत्र में बोलेरो ने 4 बाइक सवारों को टक्कर मार दी(Bullers hit bike riders ). इससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधवपुर-दुबहा मार्ग पर एक बोलेरो ने सड़क पर तीन बाइक सवारों सहित चार लोगों को टक्कर मार दी. इससे बुलेरो अनियंत्रित होकर मौके पर पलट गई. इससे मौके पर ही सरजू प्रसाद शुक्ला पुत्र रामरेखा और मोटरसाईकिल पर बैठी श्रीमती सम्मो(45) पत्नी आवेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार आवेश (45) और सोनी(16) गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेकाबू कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत - bulero hit bike riders in Gonda
गोंडा में अनियंत्रित बुलेरों ने बाइक सवारों सहित चार लोगों को टक्कर मार दी. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बुलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
दो की दर्दनाक की मौत
घायलों को जिला अस्पताल गोण्डा भर्ती कराया गया है, जहां पर वो इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद एएसपी सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा बोलेरो चालक को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं:अमरोहा में ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, दो मासूम समेत 7 घायल, 2 की हालत गंभीर