गोण्डाः जिले में चाचा ने सो रहे भतीजे के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया. हमले से 30 वर्षीय भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उममेदजोत के मजरे कोरिन पुरवा का है. सूचना पर सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाल पंकज सिंह समेत पुलिसकर्मी पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वजह से चाचा ने फावड़े से कर दी भतीजे की हत्या - crime news
गोण्डा में एक चाचा ने अपने भतीजे को मार डाला. चलिए जानते हैं हत्या की वजह.
![इस वजह से चाचा ने फावड़े से कर दी भतीजे की हत्या इस वजह से चाचा ने फावड़े से कर दी भतीजे की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15104526-thumbnail-3x2-555.jpg)
जिले में कोतवाली नगर की ग्राम पंचायत उममेदजोत के मजरे कोरिन पुरवा निवासी 30 बर्षीय सुनील गौतम घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. चाचा राजिन्दर गौतम रविवार ने सुबह फावड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद चाचा को ऐसा कदम उठाना पड़ा.
मृतक की मां कुसुमा ने बताया कि जब वह सुबह सोकर उठी तो सुनील का खून से लथपथ शव देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा राजिन्दर गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप