उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: तालाब में नहाते समय डूब जाने से दो युवकों की मौत - ईटीवी भारत समाचार

यूपी के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में एक तालाब में नहाते समय डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है.

युवकों के डूब जाने से परिजनों में मचा कोहराम.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:55 PM IST

गोंडा: जिले में उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में तालाब में नहाते समय दो युवक डूब गए. जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला. इनमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवकों के डूब जाने से परिजनों में मचा कोहराम.

क्या है पूरा मामला-

  • उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के चौहान पुरवा में एक तालाब में कुछ युवक और किशोर नहा रहे थे.
  • नहाते समय एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा तो दूसरे किशोर ने उसे बचाने का प्रयास किया.
  • दोनों झल्लर (20) और इंसान अली (13) नदी में डूब गए.
  • दोनों की डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर बच्चों को ढूंढना शुरू किया.
  • युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

तालाब में सब बच्चे नहा रहे थे. एक युवक डूबने लगा तो दूसरा युवक उसको बचाने में जुट गया. उसी चक्कर में दोनों लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई. गांव के लोगों ने शव को बाहर निकाला.
-प्रत्यक्षदर्शी बच्चा

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान पुरवा में 2 युवक नहा रहे थे. नहाते समय एक युवक डूबने लगा तो दूसरे युवक ने उसको बचाने का प्रयास किया. उसी चक्कर में दोनों डूब गए. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details