गोंडा: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टेढ़ी नदी में नहाने गए दो किशोरों की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव निवासी अभय तिवारी (17) और अमित सिंह (16) टेढ़ी नदी में मवेशियों को नहलाने गए थे. भीषण गर्मी की वजह से दोनों किशोर भी नदी में नहाने लगे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों किशोर डूबने लगे. नदी में नहा रहे और बच्चों ने मामले की जानकारी गांव वालों के साथ ही परिजनों को दी. दोनों किशोरों के पानी में डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. गोताखोरों ने काफी तलाश के बाद दोनों किशोरों के शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.