उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में दो सगी बहनों का अपहरण, मां ने लगाई न्याय की गुहार - gonda police

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो सगी बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता की मां लगातार पुलिस थाने से लेकर डीआईजी तक के चक्कर लगा रही है. अभी तक इस मामले में दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

By

Published : Oct 29, 2020, 8:58 AM IST

गोंडा: जिले के थाना कटरा बाजार में तीन लोगों ने मिलकर दो सगी बहनों को अपहरण कर लिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक दोनों बहनों की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं उनकी मां सगी बहनों की बरामदगी के लिए पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही है. पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत है. जल्द से जल्द दोनों बालिकाओं को बरामद कर लिया जाएगा.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

वहीं दोनों बहनों की मां ने बताया कि मेरी दो लड़कियां गायब हो चुकी हैं. दोनों का कटुवा नाला से सत्यप्रकाश गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता और बबलू भदौरिया ने अपहरण कर लिया. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां थाने आ रही थीं. गांव के ही राम अवतार नाम के युवक ने उनकी बेटियों को मारा था और वह बेटियों को थाने चलने की बात कर रहा था, इसीलिए वह घर से थाने जा रही थीं. तभी कटुवा नाला के पास से दोनों बालिकाओं को गायब कर दिया गया. पीड़िता चौकी, थाना, पुलिस कप्तान और डीआईजी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र में दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था और हमारी पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. पुलिस शीघ्र ही बालिकाओं को बरामद कर लेगीस दोनों सगी बहने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details