गोण्डा: यूपी पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है. ताजा मामला गोण्डा (Gonda) जिले से सामने आया है. शुक्रवार शाम सड़क किनारे ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो सिपाहियों ने फल विक्रेता का ठेला पलट दिया. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की गई. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसपी के निर्देश पर एएसपी ने फल विक्रेता की आर्थिक की.
दरअसल, शुक्रवार शाम नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे फल का ठेला लगाने वाले एक युवक का दो सिपाहियों से विवाद हो गया. इस दौरान वर्दी के नशे में चूर दोनों सिपाहियों ने फल विक्रेता का ठेला पलट दिया. सिपाहियों द्वारा की गई इस हरकत से वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से की.
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को जांच के निर्देश दिये. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मौके पर जाकर पीड़ित फल विक्रेता के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता दी.