गोण्डाः जिले के छपिया थाना इलाके में पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. एक्सीडेंट की घटना मसकनवा गौराचौकी पर हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोण्डा में रफ्तार ने बरपाया कहर, 2 शख्स की मौत - गोण्डा की ख़बर
गोंडा के छपिया थाना इलाके में पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी. जिसमें 40 साल के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई है.
रफ्तार ने बरपाया कहर
आपको बता दें कि सड़क हादसे में बाइक सवार 40 साल के अशोक कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 24 साल के अतुल कुमार चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों ही मैदाहा तेजपुर के रहने वाले थे. थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजकर तीस मिनट पर सड़क हादसा हुआ. उन्होंने मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर तेजपुर के पास गौराचौकी की ओर से जा रही पिकअप वैन ने मसकनवा की ओर से आ रहे बाइक को ठोकर मार दी. फिलहाल पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.