गोंडाः जिले में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए खुलकर हाथ बढ़ाया है. जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि एल-2 कोविड चिकित्सालय में पीएम केयर्स फण्ड से दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इसके साथ ही 10 और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
दो ऑक्सीजन प्लांट को मिली स्वीकृति, 10 और का प्रस्ताव - गोंडा में आक्सीजन प्लांट का निर्माण
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो नये ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति मिली है. एल-2 कोविड चिकित्सालय में लगेंगे.
इसे भी पढ़ेंः भविष्य में कोविड-19 सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस हो जाएगा : अध्ययन
जानें कहां-कहां लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
इसमें जिला चिकित्सालय गोण्डा में राज्य आपदा मोचक निधि से, सीएचसी वजीरगंज में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सीएचसी मनकापुर में सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह, सीएचसी परसपुर में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सीएचसी छपिया में विधायक गौरा प्रभात वर्मा, सीएचसी इटियाथोक में विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, सीएचसी हलधरमऊ में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, सीएचसी तरबगंज में विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, सीएचसी करनैलगंज में विधायक करनैलगंज कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भइया तथा सीएचसी पण्डरीकृपाल में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी के प्रयास से सीएचसी काजीदेवर में वेब ग्रुप/ धनौरा शुगर मिल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जाने हेतु सहमति दी गई, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम चालू हो जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु शासन को संदर्भित कर दिया गया है तथा जल्द ही जिले में 12 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा.