उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में बस और कार की टक्कर, दंपति की मौत - road accident

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक कार और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Aug 25, 2020, 6:54 PM IST

गोंडा: जिले में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर मंगलवार को कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार बैंक प्रबंधक और उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई. कार फैजाबाद से गोण्डा आ रही थी, जबकि बस फैजाबाद जा रही थी. इसी दौरान बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. बस परिवहन निगम से अनुबंधित बताई जा रही है.

मृतक प्रथमा बैंक की शाखा सेमरा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत कन्हैया लाल गौड़ और उनकी पत्नी शकुंतला गौड़ मऊ में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार को अपनी कार से वापस गोंडा आ रहे थे. रास्ते में पूरे तिवारी के पास सामने से आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. इसके साथ ही कार में सवार कन्हैया लाल गौड़ और शकुन्तला गौड़ को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई.

हादसे के बाद गोंडा-अयोध्या मार्ग पर जाम लग गया. आनन-फानन में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, खोरहंसा चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंच कर जाम हटवाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस विदिक कार्रवाई में जुटी हई है. वहीं इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details