गोण्डा:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के आरक्षण को लेकर गुरुवार को अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया. नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम व सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु स्थान व पद के आरक्षण के संबंध में शासनादेश को अच्छे से पढ़ने का निर्देश दिया. साथ ही इसका अनुपालन करते हुए आरक्षण सूची तैयार किए जाने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण के लिए प्रशिक्षण शुरू - gonda news
यूपी के गोण्डा में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इस दौरान डीएम ने कहा कि आरक्षण सूची तैयार करने में अगर कोई शिकायत मिलती है, तो जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आरक्षण सूची तैयार करने में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत की पाई जाती है, तो सम्बन्धित नोडल अधिकारी, बीडीओ तथा एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय की जाएगी और कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्भीक, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आरक्षण सूची तैयार करते समय नियमों का विचलन कतई न होने पावे जिससे पंचायत निर्वाचन पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, डीडी पंचायत एसएन सिंह, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सभी नोडल अधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत उपस्थित रहे.