उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, 6 लोग घायल

दुकान में शैम्पू लेने गए दो बच्चों से छोटी सी गलती पर दुकानदार ने पिटाई कर दी. इसके बाद दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक-दूसरे पर ईंट पत्थर बरसाने के बाद एक फूस के बने घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस विवाद में दोनों पक्षों के छह लोगों को चोटें आई हैं.

शैंपू लेने गए दो बच्चों को दुकानदार ने पीटा, विवाद में मारपीट 6 घायल

By

Published : Jun 1, 2019, 10:50 AM IST

गोंडा:कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव में शुक्रवार को माधवपुर गांव के दो बच्चे शैंपू खरीदने के लिए दुकान गए थे. दुकान पर बच्चों से एक डिब्बा गिर जाने से नाराज दुकानदार ने बच्चों की पिटाई कर दी.

दो बच्चों को दुकानदार ने पीटा, विवाद में मारपीट 6 घायल
  • इस बात की जानकारी होने पर जब बच्चों के अभिभावक दुकानदार के पास उलाहना लेकर पहुंचे तो उन्हें भी जमकर पीटा.
  • जब गांव के लोगों को इस बात का पता चला तो गांव के लोग आमने-सामने आ गए और एक छोटी सी घटना बड़े विवाद में तब्दील हो गई.
  • दोनों पक्षों ने न सिर्फ एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए, बल्कि एक छप्पर में आग लगा दी गई. इस आग ने आसपास बने छप्पर के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • मामले की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस मारपीट में छह लोगों को चोटें आई हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.

दोनों बच्चे शैंपू लेने दुकान गए थे. उनसे एक डिब्बा गिर गया तो दुकानदार ने दोनों बच्चों को पीटा. जब दुकानदार से विरोध किया तो उसने उनके अभिभावकों को पीटा. इसके बाद दोनों गांव के लोगों में जमकर मारपीट हुई.

-श्रवण कुमार घायल

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरनपुरवा गांव में बच्चों और दुकानदार के बीच कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद बड़े भी शामिल हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का घर जला दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details