गोंडा: जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सतिया गांव में चार बच्चे खेलते हुए गहरे गड्ढे में गिर गए. जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. घायल बच्चों का इलाज सीएचसी मनकापुर में चल रहा है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं, पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के सतिया ग्राम सभा के मजरे दिघीया गांव के बाहर सड़कों को चौड़ी करने के लिए खेत में गहरे गड्ढे खोदे गए थे. इन्ही गड्ढों के पास खेल रहे चार बच्चे एक-एक करके गिर गए. जिससे बच्चों के ऊपर मिट्टी भरभरा कर गिरने लगी और चारों बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए. किसी एक बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें दो सगे भाई शिवम और शिवा की दर्दनाक मौत हो गई.