गोंडा: जिले में मनकापुर तहसील अंतर्गत मोतीगंज थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव में मंगलवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब मधुमक्खियों के हमले से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई. सगे भाइयों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. यही नहीं बच्चों की दादी को भी मधुमक्खियों ने काट लिया. दादी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों के पिता बाहर रहते हैं.
बता दें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र मदनापुर गांव निवासी विश्वनाथ शुक्ला के दो बच्चे थे. इनका नाम युग शुक्ला और योगेश शुक्ला था. दोनों की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई. विश्वनाथ शुक्ला की 60 वर्षीय मां उत्तम देवी बच्चों को लेकर सरकारी राशन की दुकान पर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दोनों भाई युग (6) और योगेश (4) घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. वहीं बच्चों की दादी उत्तम देवी भी घायल हो गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.