गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धान की रोपाई कर रहे दो बच्चे गड्ढे में गिर गए. गड्ढे में गिरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों मृतक बच्चों के शव का पंचनामा कर कार्रवाई में जुट गई है.
गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत
- मंगलवार की सुबह दोनों बच्चे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे.
- रोपाई के बाद बच्चे एक गड्ढे में हाथ पैर धो रहे थे.
- इस दौरान एक बच्चा फिसलकर गड्ढे में गिर गया, जिसका बचाव करते हुए दूसरा बच्चा भी गड्ढे में गिर गया.
- गड्ढे में पानी और दलदल होने की वजह से दोनों बच्चों की हुई मौत.
- ग्राम सभा बसंतपुर के मजरे बोटन पुरवा के रहने वाले थे दोनों बच्चे.
- मृतक बच्चों के नाम अनिरुद्ध और अश्वनी हैं.
- आनन फानन में में दोनों बच्चों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.