उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: किसान की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार - गोण्डा में किसान की हत्या

यूपी के गोण्डा जिले में हुई बुजुर्ग किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

गोण्डा में किसान की हत्या
गोण्डा में किसान की हत्या

By

Published : Sep 24, 2020, 3:09 PM IST

गोण्डा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मछरमरवा गांव में 22 जुलाई को एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 22 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने रामबरन मौर्य की सोते समय हत्या कर दी थी. पुलिस की छानबीन में पता चला था कि जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग किसान की हत्या की गई थी.

पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मौके से आलाकत्ल बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम प्रदीप मौर्या और मायाराम यादव है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया है.

ये भी पढ़ें:गोण्डा: रिटायर्ड टीचर की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details