गोंडा: तरबगंज थाना क्षेत्र में ससुराल आए एक युवक की हत्या का पुलिस ने छह घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सुरजीत और प्रह्लाद को गिरफ्तार किया है. बता दें कि युवक अपने साले के तिलक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था. युवक का उसके ससुर से किसी बात का विवाद था. वहीं ससुराल में युवक की हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया.
शराब पिलाने के बाद गला दबाकर की हत्या
- तरबगंज थाना क्षेत्र में ससुराल गए एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है.
- युवक अपने साले के तिलक समारोह में शामिल होने ससुराल गया था.
- युवक का उसके ससुर के साथ काफी पुराना विवाद था.
- इसी विवाद के चलते उसे शराब पिलाकर गला दबाया और हत्या कर दी.
- पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.