उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल गए युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा - गोंडा में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ससुराल गए एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक का उसके ससुर से पुराना विवाद चल रहा था. ससुराल गए युवक को शराब पिलाकर उसका गला दबाया और उसकी हत्या कर दी गई.

etv bharat
छह घंटे में पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Jan 30, 2020, 8:50 PM IST

गोंडा: तरबगंज थाना क्षेत्र में ससुराल आए एक युवक की हत्या का पुलिस ने छह घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सुरजीत और प्रह्लाद को गिरफ्तार किया है. बता दें कि युवक अपने साले के तिलक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था. युवक का उसके ससुर से किसी बात का विवाद था. वहीं ससुराल में युवक की हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया.

शराब पिलाने के बाद गला दबाकर की हत्या

  • तरबगंज थाना क्षेत्र में ससुराल गए एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है.
  • युवक अपने साले के तिलक समारोह में शामिल होने ससुराल गया था.
  • युवक का उसके ससुर के साथ काफी पुराना विवाद था.
  • इसी विवाद के चलते उसे शराब पिलाकर गला दबाया और हत्या कर दी.
  • पुलिस ने 6 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
    छह घंटे में पुलिस ने किया खुलासा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सीएसआई टावर के चौथे माले से गिरकर ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

तरबगंज थाना के मोरिया गांव में ससुराल आए युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. 6 घंटे के अंदर दो आरोपी सुरजीत व प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि मृतक के ससुर से कुछ पुराना विवाद था, जिसके चलते युवक को शराब पिलाकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई. पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details