गोण्डाः जिले में शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी. एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बस्ती जिले के विक्रमजोत थाना के सड़भंगा गांव के रहने वाले शशिकांत मिश्रा और शुभम मिश्रा आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों अपनी बुआ के घर अकबरपुर के मिश्रौलिया मजरे में मंगलवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत - accident in gonda
गोण्डा में शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी. एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दोनों बुधवार को बाइक से घर जा रहे थे. उमरिया गांव के रीवां स्कूल के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार गड्ढे में जा गिरे. शुभम की मौके पर मौत हो गई जबकि शशिकांत घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शशिकांत को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. थानाध्यक्ष नवाबगंज तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप