उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में ट्रिपल मर्डर: एकतरफा प्यार में सिरफिरे प्रेमी ने पति-पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट - गोंडा ईमलिया गुरुदयाल में ट्रिपल मर्डर

गोंडा में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या (Triple Murder in Gonda). बाहरी लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. गोंडा पुलिस (Gonda Police) ने ट्रिपल मर्डर के आरोपियों की तलाश शुरू की.

गोंडा में तीन लोगों की हत्या
गोंडा में तीन लोगों की हत्या

By

Published : Nov 24, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:03 PM IST

गोंडा: नगर कोतवाली के ईमलिया गुरुदयाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इसमें देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती और बेटी सपना शामिल हैं. वहीं दूसरी बेटी उपासना को चिकित्सक ने हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया. वारदात का कारण एक तरफा प्यार में शादी से इनकार करना बताया जा रहा है.

बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ईमलिया गुरुदयाल गांव निवासी रिटायर रेल कर्मी देवी प्रसाद के घर एक सिरफिरा युवक पहुंचा. उसने घर में घुसकर चैनल को अंदर से बंद कर लिया. परिवार के लोगों के शोर मचाने पर छत के ऊपर दूसरी मंजिल पर बहू लक्ष्मी ने अंदर से अपना दरवाजा बंद कर लिया. सिरफिरे ने देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती ,बेटी सपना और उपासना के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी घर के पीछे रस्सी के सहारे फरार हो गया. घायल सभी लोगों को गोंडा जिला अस्पताल (Gonda District Hospital) लाया गया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल

यहां चिकित्सक ने देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती और बेटी सपना को मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रेम प्रसंग में तीन लोगों की हत्या की गई है. बेटी उपासना को चिकित्सक ने हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र को निर्देश दिए गए हैं. टीमें गठित की जा चुकी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details