गोंडा: नगर कोतवाली के ईमलिया गुरुदयाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इसमें देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती और बेटी सपना शामिल हैं. वहीं दूसरी बेटी उपासना को चिकित्सक ने हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया. वारदात का कारण एक तरफा प्यार में शादी से इनकार करना बताया जा रहा है.
बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ईमलिया गुरुदयाल गांव निवासी रिटायर रेल कर्मी देवी प्रसाद के घर एक सिरफिरा युवक पहुंचा. उसने घर में घुसकर चैनल को अंदर से बंद कर लिया. परिवार के लोगों के शोर मचाने पर छत के ऊपर दूसरी मंजिल पर बहू लक्ष्मी ने अंदर से अपना दरवाजा बंद कर लिया. सिरफिरे ने देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती ,बेटी सपना और उपासना के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी घर के पीछे रस्सी के सहारे फरार हो गया. घायल सभी लोगों को गोंडा जिला अस्पताल (Gonda District Hospital) लाया गया.