गोण्डा: जिले में देश में हुए पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के वीर जवानों की बरसी पर पन्तनगर स्तिथ सेंट जेवियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने शहीदों की याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति और देश में अमन चयन की प्रार्थना की. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजू ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - pulwama attack
पूरा देश बीते साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी क्रम में महोबा और गोण्डा जिले में लोगों ने शहीदों को यादकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शिक्षक प्रत्यूष राज ने बताया कि देश में हुए पुलवामा अटैक की आज बरसी है. इस अवसर पर आज सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने दो मिनट मौन रखकर शहीदों की फोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. देश में शांति और अमन चैन के लिए स्कूल छात्रा और शिक्षकों ने प्रार्थना की.
महोबा में पुलवामा हमले में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
महोबा जिले में पुलवामा हमले में हुए शहीदों की बरसी पर आज समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया. इस मौके पर समाजसेवियों ने वेलेंटाइन डे को राष्ट्र प्रेम दिवस के रूप में मनाने की लोगों से अपील की. महोबा मुख्यालय के आल्हा चौक पर आज समाजसेवियों द्वारा पुलवामा हमले में हुए चालीस शहीदों की वरसी को लेकर एक श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थिति सभी समाजसेवियों ने शहीदों को श्रदांजलि देकर पुष्प अर्पित कर नमन किया.